Baat Pate Ki: महाराष्ट्र के नालसोपारा में हिंदू संगठन ने Adipurush की स्क्रीनिंग रुकवाई
Jun 19, 2023, 22:34 PM IST
Baat Pate Ki: देश के अलग-अलग हिस्सों में आदिपुरुष के विरोध जारी है। मुंबई के नालसोपारा में हिंदू संगठन ने थियेटर के अंदर घुसकर फिल्म की स्क्रीनिग को रुकवा दिया। थियेटर के लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन करने वाले लोगों ने फिल्म देखने आए लोगों को थियेटर से बाहर निकाल दिया।