Baat Pate Ki: I.N.D.I.A और `ममता बनर्जी` के खिलाफ सड़कों पर उतरी `हिंदू सेना`
Jul 31, 2023, 07:20 AM IST
दिल्ली के अकबर रोड़ पर हिंदू सेना ने I.N.D.I.A और 'ममता बनर्जी' के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है. हिंदू सेना ने विपक्षी गठबंधन और ममता सरकार के खिलाफ पोस्टर लिखा है. जिसमें Save Women और भ्रष्टाचार की बातें लिखी है.