Baat Pate Ki: यूपी में टैटू से कैसे फैला AIDS?
Nov 11, 2024, 23:36 PM IST
गाजियाबाद, यूपी में 68 महिलाओं को एड्स का शिकार होना पड़ा। माना जा रहा है कि इनमें से 20 महिलाओं को टैटू बनवाते वक्त बार-बार एक ही संक्रमित निडल का इस्तेमाल होने के वजह से AIDS हुआ. जानिए टैटू से HIV फैलने के खतरे के बारे में पूरी जानकारी।