Baat Pate Ki: Mumbai में सासाइटी की पार्किंग में कुर्बानी के बकरें देखकर दो समुदायों में तगड़ा बवाल
Jun 29, 2023, 21:46 PM IST
Baat Pate Ki: Mumbai की लखानी हाइट्स नाम की सासाइटी की पार्किंग में कुर्बानी के बकरें देखकर दो समुदायों में तगड़ा बवाल हो गया है। बताया जा रहा है यहां करीब 60 बकरे कुर्बानी के लिए लाये गए थे, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों सोसाइटी में बकरे की कुर्बानी पर
आपत्ति जता दी जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया।