Baat Pate Ki: पाकिस्तानी सेना के चक्रव्यूह में फंस गए इमरान खान, ऐसे बिछाया जाल..!
May 26, 2023, 22:36 PM IST
सिविल वॉर में फंसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बीच चल रही जंग में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) टुकड़े टुकड़े हो गई है. इमरान की पार्टी से जुड़े हर बड़े नेता को या तो हिरासत में ले लिया गया या हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. दो दिन पहले तक पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन में नारे गूंज रहे थे. पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा इमरान के समर्थन में खड़ा था, लेकिन आज हालात बदल गए हैं.