Baat Pate Ki: मोदी के अखड़ भारत के सामने...विपक्ष का INDIA कितना दमदार
Jul 19, 2023, 00:05 AM IST
PM ने विपक्षी दलों की एकता बैठक को भ्रष्टाचार के आरोपियों के साथ ही परिवारवादियों की बैठक साबित करने की कोशिश की है. अवधि कविता और हिन्दी फिल्म के गाने 'एक चेहरे पर कई चेहरा लगा लेते हैं लोग' का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने एक तीर से कई निशाने साधे. ये लोग गा कुछ और रहे हैं, हाल कुछ और है, इन्होंने लेबल कुछ और लगाया हुआ है, माल कुछ और है, इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी.