India China Conflict Update: LAC पर भारत ने तोड़ी चीन की अकड़!
Oct 31, 2024, 02:22 AM IST
पूर्वी लद्दाख के डेपसांग और डेमचोक इलाकों में चीनी सैनिकों के बीच पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है...बताया गया कि चीन की आर्मी LAC के पास सैन्य बुनियादी ढांचे को खत्म कर चुका है..तभी तो कहते हैं...झुकता है चीन..झुकाने वाला चाहिए..भारत ने घोषणा की थी कि उसने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त करने के लिए चीन के साथ समझौता कर लिया है, जो इस क्षेत्र में चार साल से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता है...उसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री के बीच अहम बैठक हुई। इस दौरान... जयशंकर ने कहा LAC और समझौतों का सम्मान हो.