Baat Pate Ki: तूफान को मात देगा भारत ! कट जाएगी आज की रात ?
Jun 15, 2023, 20:58 PM IST
गुजरात के 8 जिलों में आज की रात बहुत भारी होने वाली है. 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अब से बस कुछ ही देर में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ में तट से टकराने वाला है. Zee News लगातार इस भयंकर तूफान की ग्राउंड ज़ीरो से कवरेज कर रहा है.