India-Maldives Row Update: Baat Pate Ki: `नया भारत`..भूलता नहीं है!
सोनम Jan 09, 2024, 00:26 AM IST मालदीव्स के तीन मंत्रियों ने भारत और भारत के प्रधानमंत्री का लक्ष्यद्वीप की तस्वीरों को लेकर मज़ाक उड़ाया। हालांकि जल्दी ही मालदीव्स की सरकार को अपनी बहुत बड़ी गलती का अहसास हो गया। मालदीव्स सरकार ने तीनों मंत्रियों जिन्होंने X पोस्ट पर भारत विरोधी टिप्पणियां की थी, उन्हें निलंबित कर दिया है। मालदीव्स सरकार ने ये कदम, इसलिए उठाया है क्योंकि वो भारत का वैश्विक कद जानता है। यही नहीं, वो ये भी जानता है कि वो भारत पर किस तरह से निर्भर करता है। इसकी एक वजह हैशटैग boycott-maldives का Trend होना भी है। कई सोशल मीडिया PlatForm पर Boycott Maldives Trending topic बना हुआ है। Maldives के टूरिज्म बिजनेस के लिए ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यही वजह है कि मालदीव्स सरकार ने अपने तीनों मंत्रियों को उनकी टिप्पणियों के लिए निलंबित कर दिया।