Baat Pate Ki: जलेबी जैसी उलझ गई कांग्रेस!
सोनम Oct 08, 2024, 22:22 PM IST Haryana Jammu Kashmir Election Result Update: हरियाणा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जलेबी का नैरेटिव सेट किया, लेकिन उसका जादू नहीं चला और जलेबी का जश्न बीजेपी के ख़ाते में चला गया. कांग्रेस की कढ़ाई में जीत की जलेबी तली जा रही थीं...लेकिन जल्दबाजी में गरम जलेबी खाकर कांग्रेसी ऐसा फंसे ना तो पेट में पच पा रही...और ना ही उगल पा रहे हैं...