Baat Pate Ki: कलावा, रुद्राक्ष की माला...मोहम्मद साहिल खान ने साक्षी को मार डाला
May 30, 2023, 23:37 PM IST
साक्षी हत्याकांड मामले में Zee News ने साक्षी के दोस्त झबरू को ढूंढ निकाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी साहिल ने लव ट्राइंगल का खुलासा किया. जिसमें उसने झबरू नाम के युवक के साथ साक्षी के संबंध बताए थे. तो वहीं झबरू ने कहा कि साक्षी मेरे पास मदद मांगने आई थी.