Baat Pate Ki: कोलकाता रेपकांड -- संदीप घोष का नया बंगला आया सामने
Sep 07, 2024, 02:36 AM IST
एक तरफ पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर सीबीआई और ED का शिकंजा कसता जा रहा है.. वहीं दूसरी ओर संदीप घोष को लेकर हर रोज़ नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं.. और यही वजह है कि संदीप घोष की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही हैं.. इस बीच संदीप घोष को लेकर एक और जानकारी सामने आई.. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग 2 नंबर ब्लॉक के नरतयांपुर में एक आलीशान बंगले का पता चला.. दावा किया गया कि ये बंगला संदीप घोष का है वहां न सिर्फ आलीशान बंगला है बल्कि एक बड़ा फॉर्महाउस भी है. बताया गया कि इसका निर्माण संदीप घोष के निर्देश पर ही किया गया.