Baat Pate Ki: लालू के दांव से चुनाव जीतेंगी मीसा?
सोनम May 28, 2024, 23:15 PM IST बिहार में आखिरी चरण में आठ सीटों पर मतदान होने वाला है। इन आठ सीटों में से एक सीट पाटलिपुत्र भी है जहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में है। बेटी की जीत के लिए लालू प्रसाद यादव भी जोर शोर से प्रचार कर रहे है।