Baat Pate Ki: शाइस्ता का `हिजाब` हट गया, लेडी डॉन का सामने आया नया वीडियो
Apr 21, 2023, 21:28 PM IST
माफ़िया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. 3 राज्यों में लेडी डॉन की तलाश चल रही है. तो वहीं अब शाइस्ता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक समारोह में बिना बुर्के के नज़र आई. बताया जा रहा है कि यह उमेशपाल हत्याकांड से पहले का वीडियो है.