Baat Pate Ki: सीमा-सचिन के घर में मीडिया की NO ENTRY..क्या है माजरा ?
Jul 28, 2023, 21:46 PM IST
पबजी वाले प्यार में गिरफ़्तार होकर भारत पहुंची सीमा बीते कुछ दिनों से सन्नाटे में है। पहले तो उसने मीडिया से जमकर बातें की। लेकिन बीते कुछ दिनों से सीमा मीडिया से दूर-दूर है। सचिन भी किसी से बात नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं सीमा और सचिन ने अपने घर के दरवाज़े सबके लिए बंद कर दिए हैं और वहां एक पोस्टर टांग दिया है कि "हमारी निजता का सम्मान करें।