Baat Pate Ki: रात बीतते ही बदले Atiq Ahmed के सुर, मीडिया के सवाल पर बोला काहे का डर?
Mar 27, 2023, 22:54 PM IST
माफिया डॉन अतीक अहमद की अकड़ अब ढीली पड़ने लगी है. मूंछ पर ताव देने वाला अतीक गुजरात के साबरमती से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ तो चेहरे पर हवाइयां थी और नैनी जेल पहुंचते पहुंचते कानून के कसते शिकंजे से वो पस्त नजर आया.