Baat Pate Ki: `सीमा` नहीं `सचिन` है असली दोषी ! पुलिस को चकमा दे पहुंचाया भारत
Jul 23, 2023, 21:20 PM IST
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सचिन की प्रेमिका है या पाकिस्तानी जासूस, ये जांच से पता चलेगा। लेकिन इस बीच ज़ी न्यूज को सीमा हैदर की एक चैट मिली है। इस चैट में नेपाल के बस मैनेजर ने सीमा को उस जगह की लोकेशन भेजी थी जहां से सीमा को हिंदुस्तान के लिए बस पकड़ना था।