Baat Pate Ki : NSG ने संसद भवन की सुरक्षा को लेकर की मॉक ड्रिल
सोनम May 01, 2024, 21:30 PM IST Baat Pate Ki : NSG ने संसद भवन की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की। मॉकड्रिल में हेलिकॉप्टर और एनएसजी कमांडो ने हिस्सा लिया। संसद और केंद्र सरकार की इमारतों के पास विजय चौक इलाके में पैराग्लाइडर को उड़ाया गया। बता दे कि 26 अप्रैल को भी मॉकड्रिल हुई थी।