Baat Pate Ki: ओवैसी के बयान पर गिरिराज की चेतावनी
सोनम May 10, 2024, 21:20 PM IST Baat Pate Ki: असदुद्दीन ओवैसी के 'तोप' की असलियत दिखानी जरूरी है। क्योंकि आज ओवैसी ने अपने छोटे भाई को तोप का तमगा देकर विरोधियों को डराने की कोशिश की है। अगर विरोधी सिर्फ सियासी दल या राजनीतिक पार्टियां होती, तो कोई बात नहीं थी। लेकिन संदेश बड़ा है या कहें कि दबी जुबान में धमकी बड़ी है और बड़े तबके के लिए है। बीजेपी की सांसद नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को 15 सेकेंड में देख लेने की चुनौती दी थी। मीडिया के सामने आकर असदुद्दीन ओवैसी ने संयमित तरीके से नवनीत राणा को जवाब दिया था। लेकिन चुनावी रैली में उन्होंने 15 सेकेंड की चुनौती के लिए जुबानी तोप चलाना शुरू कर दिया।