Baat Pate Ki: असद के एनकाउंटर पर `ओवैसी` का छलका दर्द, मायावती-अखिलेश का मातम
Apr 13, 2023, 22:16 PM IST
झांसी में यूपी STF ने उमेशपाल की हत्या में शामिल मोहम्मद गुलाम और असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया है. जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव का दर्द सामने आया है. तो वहीं एनकाउंटर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी चीखते-चिल्लाते नजर आए. उन्होंने योगी सरकार पर धर्म के नाम पर एनकाउंटर करने का आरोप भी लगा दिया.