Baat Pate ki: Pakistan ने Nuh Violence कराया, भयंकर गुस्से में Modi और शाह
Aug 07, 2023, 02:26 AM IST
Baat Pate ki: Nuh Hinsa में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है, पाक के युवक फर्जी सोशल मीडिया खाते से हिंसा भड़काने की कोशिश की। अलवर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के यूट्यूबर जीशन ने ऐहसानी मेवाती के नाम से फेसबुक खाता बना रखा था और लोगों को मोनू मेवाती पर हमला करने के लिए वो उकसा रहा था।