Baat Pate Ki: भारत में कटोरा लेकर पैसों की भीख मांगेगा...बिलावल !
May 04, 2023, 21:49 PM IST
पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर हर देश पहुँच जाता है. अब SCO बैठक के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो दो दिन के लिए भारत आ चुके है. बिलावल की भारत विज़िट से पाकिस्तानी खासा नाराज दिख रहे है. पाकिस्तान जमकर अपने विदेश मंत्री को गालियां सुना रहा है.