Baat Pate Ki: पाकिस्तान ने मान लिया PoK हमारा नहीं
सोनम Fri, 31 May 2024-9:58 pm,
इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान ये कहा गया कि POK यानी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. पाकिस्तान की एक बड़ी अदालत में ये कबूल किया गया है कि POK विदेशी क्षेत्र है यानी पाकिस्तान से अलग है और उस पर हमारा अधिकार नहीं है.