Baat Pate Ki: हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे PM
सोनम May 24, 2024, 21:20 PM IST Baat Pate Ki: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत BJP की उम्मीदवार हैं. यहां पर चुनाव के बीच पीएम मोदी नेजनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में कमज़ोर सरकार थी तब पाकिस्तान सिर पर चढ़कर नाचता था और अब देखिए उसकी क्या हालत हो गई. कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. मोदी ने कहा भारत अब दुनिया के पास भीख नहीं मांगेगा. भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा.