PM Modi in Dwarka: मोदी ने समुद्र में क्यों की कृष्ण भक्ति?
Feb 25, 2024, 22:00 PM IST
Baat Pate Ki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में समुद्र के अंदर गए. पीएम ने समंदर के अंदर आखिरी गहराई पर जाकर उस स्थान पर प्रार्थना की जहां द्वारका नगरी डूबी हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहरा संबंध प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने पानी के अंदर द्वारका नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम अपने साथ भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करने के लिए समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे और समंदर के अंदर काफी वक़्त बिताया. द्वारका नगरी के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सिर्फ समुद्र में एक डुबकी नहीं थी बल्कि समय यात्रा थी।