Baat Pate ki: PM Modi ने किया इशारा New parliament में कुछ बड़ा होने वाला है ?
Sep 18, 2023, 21:38 PM IST
Parliament Special Session Updates: PM Modi पर कांग्रेस ने दोहरा हमला किया है, कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया। वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष Mallikarjun Kharge ने कविता के जरिये निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बदलना है तो हालात बदलो ऐसा नाम बदलने से क्या होता है।