Baat Pate Ki: अयोध्या में अबकी बारी `वोट` प्रतिष्ठा की तैयारी?
सोनम May 01, 2024, 02:24 AM IST PM Modi Ayodhya Visit: Lok Sabha Election 2024 - राममंदिर का मुद्दा हमेशा BJP के एजेंडे में रहा है. इसी कड़ी में 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या जा रहे हैं जहां वो रोडशो करेंगे. मोदी के रोडशो से पहले बाबरी मामले में पक्षकार रहे अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है.