Baat Pate Ki: `सेंगोल` को PM Modi का सर्वश्रेष्ठ `सम्मान`, किया दंडवत `प्रणाम`
May 29, 2023, 00:19 AM IST
भारत को आज नया संसद भवन मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद की लोकसभा में पवित्र सेंगोल को स्थापित किया है. संसद में स्थापित से पहले पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया है.