Baat Pate Ki : मिल गया `पिटाई कांड` का सबूत?
सोनम May 19, 2024, 22:13 PM IST AAP सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम हाउस में मारपीट के आरोपों की जांच दिल्ली पुलिस ने तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर से DVR ले आई है. स्वाति मालीवाल पर आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर बीजेपी पर हमलावर है. आज स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार पर हमला किया. दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल मामले में मुख्यमंत्री आवास से सबूत जुटाकर ले गई.