Baat Pate Ki: अयोध्या नगरी में जुटे लाखों `राम` भक्त
सोनम Apr 18, 2024, 02:28 AM IST राम नवमी के मौके पर राम मंदिर से जो अद्भूत तस्वीरें सामने आईं उसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. दरअसल आज राम मंदिर में राम लला का सूर्य तिलक किया गया. ये सूर्य-तिलक सूर्य से आने वाली किरणों का था. जिसमें किरणें परावर्तित करके भगवान राम की प्रतिमा तक पहुंचाई गईं. भगवान राम को सूर्यवंशियों का वंशज माना जाता है, ऐसे में इस सूर्य तिलक का खास महत्व रहा. इस पल के खुद पीएम मोदी भी साक्षा रहे. जिस अंदाज में राम लला के सूर्य तिलक को पीएम मोदी ने देखा उसकी खूब चर्चा हो रही है.