Baat Pate Ki: सुलगते बिहार पर सियासत तेज, BJP ने बताया अमित शाह से घबराया महागठबंधन!
Apr 03, 2023, 23:03 PM IST
रामनवमी पर बिहार में भड़की हिंसा पर अब सियासत तेज़ होने लगी है. फिलहाल बिहार के नांलदा मेंशांति बताई जा रही है. बिहार में हिंसा पर विधानसभा में हंगामा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच वार-पलटवार जारी है.