Baat Pate Ki: बीजेपी के `आत्मघाती` बिधूड़ी!
Jan 05, 2025, 23:10 PM IST
कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिदुड़ी ने एक जनसभा में दिया विवादास्पद बयान. उन्होंने कहा कि वे कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगे. इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल मच गई है. कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. बिदुड़ी ने ओखला और संगम बिहार की सड़कों का भी जिक्र किया. यह बयान लालू यादव के पुराने बयान की याद दिलाता है जिसमें उन्होंने बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों से तुलना की थी.