Baat Pate Ki: `जो चाहें कह लें मिस्टर मोदी..! I.N.D.I.A ही पोछेगा मणिपुर के लोगों के आंसू`
Jul 26, 2023, 00:08 AM IST
PM Modi On INDIA: पीएम मोदी ने इंडिया शब्द पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग इसकी बात कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि तमाम आतंकी संगठन हैं जिनमें इंडियन शब्द है..तमाम ऐसे विदेशी ओद्योगित इकाई रही है जिसमें इंडिया शब्द रहा जैसे इस्ट इंडिया कंपनी.. अब पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी अपने रंग में नजर आए.