Baat Pate Ki: राहुल को PM Modi से जबरदस्त नफरत !..BJP ने चलाई `पलटवार` की `आंधी`
Jun 01, 2023, 22:42 PM IST
लंदन के बाद राहुल गांधी का अमेरिकी दौरे विवादों का केंद्र बनता दिख रहा है. BJP के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी पर आज पलटवार की आंधी चला दी है. राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश से केंद्र सरकार और भारत में लोकतंत्र पर निशाना साधा है.