Baat Pate Ki: शाइस्ता की तलाश में छापेमारी, अतीक के ससुराल वाले भी फरार !
Apr 19, 2023, 00:01 AM IST
बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद अभी भी शाइस्ता फरार है. उत्तर प्रदेश की पुलिस लेडी डॉन को पकड़ने में अभी तक नाकाम है. शाइस्ता की तलाशी के दौरान पता चल सका कि अतीक के ससुराल वाले भी फरार है.