Baat Pate Ki: 50 घंटे तक चला Rescue Operation फिर क्यों नहीं बच पाई Srishti? Sehore । MP News
Jun 09, 2023, 01:17 AM IST
Srishti rescue operation: करीब 50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मासूम सृष्टि की जान नहीं बचा सकी. 50 घंटे चले Rescue Operation में बोरवेल में गिरी ढाई साल कीा सृष्टि को निकाला गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मासूम सृष्टि को मृत घोषित कर दिया गया.