Baat Pate Ki: NCP सुप्रीमो का इस्तीफा....पवार के बाद किसको मिलेगी `पावर`
May 02, 2023, 23:26 PM IST
Ad
NCP सुप्रीमो शरद पवार ने मुंबई एक बुक के विमोचन पर इस्तीफे का ऐलान कर दिया. जिसके बाद NCP के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. शरद पवार के समर्थन में नारे बाजी की गई. इस दौरान शरद पवार भावुक हो गए.