Baat Pate Ki: बकरा लाने पर Mumbai में बवाल...सोसाइटी में छिड़ा महासंग्राम !
Thu, 29 Jun 2023-12:22 am,
Mumbai Bakra Controversy: बकरा ईद को लेकर मुंबई में लोगों ने बवाल कर दिया है. मुंबई के मीरा रोड की एक सोसायटी में 2 बकरों के लाने पर आधी रात को विवाद शुरू हो गया. सोसायटी में बकरीद के मौके पर बकरा नहीं काटने का नोटिस लगाया गया था. लेकिन एक परिवार की ओर से कुर्बानी के लिए अपने फ्लैट में बकरा लाया गया. जिसके बाद हिंदू परिवारों ने विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.