Baat Pate Ki: केजरीवाल.. मालीवाल और `हिटमैन`!
सोनम May 17, 2024, 21:25 PM IST Baat Pate Ki: स्वाति मालीवाल केस से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर आ रही है. इस मामले में मारपीट के आरोपी बताए जा रहे आरोपी बिभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस में स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ शिकायत दी है. बिभव ने अपनी शिकायत में स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग की है.