Baat Pate Ki: गुजरात के 8 जिलों पर आज की रात भारी है ! तूफान आएगा..तबाही मचाएगा ?
Jun 15, 2023, 21:32 PM IST
गुजरात के तटीय इलाक़ों पर आज की रात बहुत भारी है. बस कुछ ही देर में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ में तट से टकराने वाला है. लेकिन तूफ़ान के तट से टकराने से पहले ही कच्छ, मांडवी, द्वारक, पोरबंदर, जामनगर और वलसाड समेत कई ज़िलों में हालात बिगड़ने लगे हैं.तूफ़ानी रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं, तेज़ बारिश हो रही है.