Israel Hamas War: इजरायल के ताबड़तोड़ हमले..गाजा के 2 बड़े अस्पताल हुए बंद
Nov 13, 2023, 22:58 PM IST
ग़ाज़ा में इज़रायल का हवाई और ज़मीनी ऑपरेशन लगातार जारी है. ग़ाज़ा के अंदर तक इज़रायली सेना घुस चुकी है..अब वो ग़ाज़ा सिटी के सेंटर में अपना ऑपरेशन चला रही है. इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ग़ाज़ा में युद्ध विराम की मांग को खारिज कर दिया है..अमेरिका के न्यूज़ चैनल NBC को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने इज़रायली ऑपरेशन में नागरिकों की मौत को ट्रैजिडी बताया इज़रायल के हवाई और ज़मीनी हमले में अबतक 11 हज़ार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है..जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्तरी ग़ाज़ा से दक्षिणी ग़ाज़ा की ओर पलायन कर रहे हैं. इज़रायली सेना अल-शिफ़ा समेत उत्तरी ग़ाज़ा के कई अस्पतालों पर लगातार रेड कर रही है..इसकी वजह से ग़ाज़ा के दो सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा और अल-कुद्स अस्पताल बंद हो गए हैं...दोनों अस्पतालों ने नए मरीज़ों को लेना बंद कर दिया है...