Baat Pate Ki: 13 दिन पहले बरेली जेल में रचा गया उमेशपाल `हत्याकांड` !
Apr 25, 2023, 00:06 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशरफ से जेल में मिलने गए थे. बरेली जेल का नया वीडियो सामने आया है जिसमें गुड्डू मुस्लिम भी था. इस जेल से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. तो वहीं एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद भी दिखाई दे रहा है.