Baat Pate Ki: USA ने तैयार किया चीनी पनडुब्बियों का काल, विमान से लॉन्च होगा का फ्लाइंग `टारपीडो`
Jun 30, 2023, 22:24 PM IST
Baat Pate Ki: अमेरिका ने आसमान से पनडुब्बियों को मार गिराने वाला फ्लाइंग टारपीडो तैयार किया है। ये टारपीडो समुद्र की गहराइयों में छिपी पनडुब्बियों समुद्र में नेस्तानाबूद कर देगा। आपको बता दें कि चीन की नेवी को अमेरिका से ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है, क्योंकि चीन पनडुब्बियों के मामले में अमेरिका से आगे निकल चुका है।