Baat Pate Ki: किसने छीनीं 26 हजार नौकरियां?
सोनम Apr 23, 2024, 02:36 AM IST शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपों के बाद से ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, सवालों के घेरे में आ गई थी। दरअसल वर्ष 2014 से 2021 तक पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री थे पार्थ चटर्जी। पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे। लेकिन जब इस मामले की आंच ममता बनर्जी सरकार पर आने के लगी, तब ममता ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया था।