Baat Pate Ki: आधी रात..भयंकर पथराव! बेकाबू हुए हालात
Oct 21, 2024, 02:08 AM IST
यूपी टू बिहार... नफरती बवाल जारी है....सबसे पहले बात यूपी के मुजफ्फरनगर की...जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शहर में तनाव फैल गया..जिसके के विरोध में सड़कों पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, हालात तनावपूर्ण हो गए... शहर में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे....हालात ना बिगड़े लिहाजा प्रशासन ने तुरंत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.. सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है...