Baat Pate Ki: राहुल की पहेली... अमेठी या रायबरेली ?
सोनम Apr 29, 2024, 22:35 PM IST Baat Pate Ki: नामांकन के लिए निकलने से पहले स्मृति ईरानी ने पूजा की और ईश्वर से आशीर्वाद लिया. इससे पहले रविवार को स्मृति ईरानी ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए थे. नामांकन स्थल तक करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए पहुंचीं. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे. स्वागत के लिए खड़े समर्थकों ने स्मृति ईरानी के रथ पर फूल बरसाए और नारेबाजी भी की. इस दौरान रोड शो में एक जगह बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत कराया. पर्चा भरने के बाद स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधा.