Baat Pate Ki: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमले के पीछे कौन है?
सोनम May 06, 2024, 22:20 PM IST Baat Pate Ki: अमेठी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ है. BJP की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के के.एल. शर्मा के बीच टक्कर है. लेकिन इस बीच कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. और पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई. जिसमें कुछ लोग तेज़ी से भागते दिखाई दिए. इस बीच कांग्रेस दफ़्तर के अंदर से कुछ लोग निकले. जिन्हें देखते ही आरोपी एक गाड़ी में बैठकर फरार हो जाते हैं. ऐसा बताया जा रहा है जब ये घटना हुई उस वक़्त कांग्रेस प्रत्याशी दफ़्तर के अंदर बैठक कर रहे थे.