Baat Pate Ki: शिकंजे में चार, अभी बाकी है खूंखार ?
सोनम Aug 29, 2024, 21:46 PM IST उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 गांवों के 70 हजार से ज्यादा बाशिंदों की नींद उड़ा रखी है. आदमखोर आगे आगे हैं और प्रशासन से लेकर वन विभाग पीछे पीछे है. भेड़ियों के इसी आतंक पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है.