Baat Pate Ki: पाकिस्तान पर हमला करेंगे अफगानी?
सोनम May 29, 2024, 22:59 PM IST अफगानिस्तान की जनता पाकिस्तान से किस कदर नफरत करती है, इसका सबूत तब देखने को मिला जब हाल ही में एक भारतीय यूट्यूबर अफगानिस्तान पहुंचा और वहां के लोगों से इस बारे में बातचीत की। जिसमें अफगानिस्तान के एक बुजुर्ग शख्स ने कहा कि आप भारत की ओर से हमला कीजिए। हम इधर से करेंगे और पाकिस्तान को खत्म कर देंगे।