Baat Pate Ki: बढ़ गई कांग्रेस की मुसीबत..डीके शिवकुमार बनेंगे सिंधिया पार्ट-2?
May 16, 2023, 21:07 PM IST
कर्नाटक में CM के नाम पर कांग्रेस अब तक फ़ैसला नहीं ले पाई है. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक मेरा घर है और मैं पार्टी को धोखा नहीं दूंगा. बताया जा रहा है कि सिद्दारमैया को CM और डीके समेत तीन नेताओं को डिप्टी CM बनाया जा सकता है.